खटीमा: भूतपूर्व सैनिक संगठन और गौरव सेनानी संगठन के विलय के बाद हुए भूतपूर्व सैनिक संगठन खटीमा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी समर्थित रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी ने बाजी मारी. सचिव पद पर रिटायर्ड सूबेदार होशियार सिंह बोरा निर्वाचित हुए. उपाध्यक्ष पद पर रिटायर्ड सूबेदार राजेंद्र अधिकारी विजयी हुए.
खटीमा में भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष बने कैप्टन गंभीर सिंह धामी, सूबेदार होशियार सिंह बने सचिव - खटीमा पूर्व सैनिक चुनाव
खटीमा में भूतपूर्व सैनिक संगठन का चुनाव संपन्न हो गया है. भारतीय जनता पार्टी समर्थित रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी संगठन के अध्यक्ष चुने गए हैं. रिटायर्ड सूबेदार होशियार सिंह बोरा सचिव और रिटायर्ड सूबेदार राजेंद्र अधिकारी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में विगत दिनों भूतपूर्व सैनिकों के दो संगठनों भूतपूर्व सैनिक संगठन और गौरव सेनानी संगठन का विलय हो गया था. जिसके बाद भूतपूर्व सैनिकों की मीटिंग में भूतपूर्व सैनिक संगठन के नाम से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. इस पर खटीमा में भूतपूर्व सैनिकों ने कार्यकारिणी के लिए मतदान किया.
ये भी बढ़ें:खटीमा: हत्या की साजिश का खुलासा होने पर सौरभ बहुगुणा को Z+ सिक्योरिटी देने की मांग
अध्यक्ष पद पर रिटायर्ड कैप्टन गंभीर सिंह धामी चुने गए. धामी को 660 मत प्राप्त हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रिटायर्ड कैप्टन धन सिंह बहादुर को 228 मतों से हराया. धन सिंह बहादुर को 432 मत प्राप्त हुए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर रिटायर्ड सूबेदार राजेंद्र अधिकारी विजयी हुए. अधिकारी को 976 मत और रिटायर्ड सूबेदार राजेंद्र सिंह को 762 वोट मिले. सचिव पद पर सूबेदार होशियार सिंह बोरा 957 वोट पाकर विजयी घोषित हुए. जोहार सिंह को 783 वोट मिले. चुनाव अधिकारी कुंवर सिंह खनका ने मतों की गिनती के बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की और उन्हें विजयी होने का प्रमाण पत्र दिया.