उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा कैंटर, चालक की मौके पर ही मौत - सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा कैंटर

आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे रुद्रपुर में सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में कैंटर चालक की मौत की मौत हो गई. कैंटर चालक का शव ट्रक में फंस गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया.

Rudrapur
घटना स्थल की तस्वीर.

By

Published : May 10, 2022, 5:18 PM IST

रुद्रपुर: दिनेशपुरा थाना क्षेत्र में कैंटर सड़क किनार खड़े ट्रक से जा भिड़ा. इस हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर चालक का शव ट्रक में ही फंस गया, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर रोड पर कनटोपा के पास बेकाबू कैंटर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ा. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चालक का शव कैंटर और ट्रक के बीच में बुरी तरह फंस गया था. ऐसे में क्रेन की मदद से पहले ट्रक और कैंटर को अलग-अलग किया गया, तब कहीं जाकर शव को निकाला गया.
पढ़ें-गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 3 चोरों को दबोचा, चोरी का माल भी बरामद

मृतक का नाम दीपक गिरी (28) था, जो यूपी के जिला अमरोहा का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही ही बताई जा रही है. यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details