खटीमाःकांग्रेस समर्थित जिला पंचायत महिला प्रत्याशी के भाई पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया. उन्होंने भाजपा के झनकट मंडल के नगर अध्यक्ष पर चुनावी रंजिश के तहत जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया.उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा कोतवाली में बीती रात यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भवन कापड़ी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कोतवाली का घेराव किया.
घेराव के दौरान पुलिस को प्रकाश चंद ने तहरीर दी, जिसमें उसने लिखा कि वह देर शाम अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से पहेनिया गांव से लौट रहा था कि रास्ते में दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उसकी गाड़ी को रोका और उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. साथ ही उस पर जानलेवा हमला भी किया. उसने भागकर बमुश्किल अपनी जान बचायी.