उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिकाउंटिंग के बाद लक्की ड्रा में भी चमकी लक्ष्मी की किस्मत, बनीं प्रधान

खुरपिया ग्रामसभा में मतगणना के दौरान प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार लक्ष्मी और पूजा के बीच कांटे की टक्कर में रिकाउंटिंग करनी पड़ी. रिकाउंटिंग में दोनों के मत बराबर हो गए. जिसके बाद लकी ड्रा कराना पड़ा. जिसमें लक्ष्मी यादव ने जीत हासिल की.

लक्ष्मी यादव

By

Published : Oct 21, 2019, 10:18 PM IST

रुद्रपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतगणना के दौरान खुरपिया ग्रामसभा में प्रधान पद पर उस समय असमंजस की स्थिति बन गई. जब एक प्रत्याशी ने पहले राउंड में 4 वोट से बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे प्रत्याशी ने रिकाउंटिंग की मांग कर डाली. जिससे दोनों के मत बराबर हो गए. वहीं, बाद में लकी ड्रा के जरिए बीच का रास्ता निकालना पड़ा.

रिकाउंटिंग के बाद लक्की ड्रा में भी जीती लक्ष्मी यादव.

दरअसल, रुद्रपुर ब्लॉक के खुरपिया ग्राम सभा में प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार लक्ष्मी और पूजा के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. मतगणना में लक्ष्मी यादव को 280 वोट मिले, जबकि पूजा को 276 मत प्राप्त हुए. जिसके बाद पूजा ने रिकाउंटिंग के लिए आरओ से गुजारिश की. रिकाउंटिंग में लक्ष्मी यादव के 4 वोट कैंसिल हो गए. जिसके बाद दोनों प्रत्यासियों के बराबर मत हो गए.

ये भी पढे़ंःपंचायत चुनावः नैनीताल के मंगोली गांव में 21 साल की मनीषा बनीं ग्राम प्रधान

जिसके बाद टेबल पर बैठे कर्मचारियों ने काफी देर तक माथापच्ची करते हुए लकी ड्रा कराने का फैसला लिया. जिसमें लक्ष्मी यादव ने बाजी मारते हुए फिर से जीत दर्ज की. जीत दर्ज करने के बाद लक्ष्मी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. लक्ष्मी के पति राकेश ने बताया कि लकी ड्रा में भी उन्हें ही जीत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details