उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री नरेश बंसल का दावा- दस लाख नये सदस्य जोड़ेगी भाजपा - कैबिनेट मंत्री नरेश बंसल ने किया दौरा

कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नरेश बंसल खटीमा पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही दोनों जिलों में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की ब्लॉक स्तर पर समीक्षा भी की.

कैबिनेट दर्जा मंत्री नरेश बंसल ने किया दौरा कर की समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 10, 2019, 3:32 PM IST

खटीमा: बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा पर निकले बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नरेश बंसल खटीमा पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही पार्टी द्वारा निर्धारित सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का दावा भी किया.

बता दें कि देश में बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड में भी पार्टी नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता पर्व के नाम से अभियान चला रही है. जिसमें बीते दिवस प्रदेश के 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष व कैबिनेट दर्जा मंत्री नरेश बंसल उधम सिंह नगर व चंपावत जिले के अपने पांच दिवसीय दौरे के अंतिम पड़ाव में खटीमा पहुंचे. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने दोनों जिलों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही दोनों जिलों में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की ब्लॉक स्तर पर समीक्षा भी की.

इसे भी पढ़ेंः चंद्रभागा बस्ती के लोग नहीं दिखा पाए दस्तावेज, निगम ने दिए खाली करने के आदेश

कैबिनेट मंत्री नरेश बंसल ने बताया कि पार्टी द्वारा हर 3 वर्ष पर भाजपा संगठन पर्व मनाकर नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाती है. जिसमें इस बार उधम सिंह नगर में पार्टी द्वारा एक लाख पचहत्तर हजार और चंपावत में बीस हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है. जिसके चलते आमजन उत्साह के साथ भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details