उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यशपाल आर्य ने लिया विकास कार्यों का जायजा, धीमी गति पर PWD अधिकारियों को लगाई फटकार

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कुंडेश्वरी क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए.

yashpal
यशपाल आर्य

By

Published : Dec 27, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 12:19 PM IST

काशीपुरः प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने कुंडेश्वरी क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की एक सड़क का निर्माण कार्य डेढ़ साल बाद भी पूरा न होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई.

यशपाल आर्य ने लिया विकास कार्यों का जायजा.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: देवभूमि में ठिठुरन बढ़ने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की गुणवत्ता की तरफ हमेशा ध्यान दिया है, इसलिए उनके क्षेत्र की सड़कें आज भी बेहतरीन सड़कें दिखाई देती हैं. क्योंकि वह हमेशा ही चाहते हैं कि जो भी पैसा सड़कों के लिए या अन्य विकास कार्यों के लिए लगाया जा रहा है, उसका सही इस्तेमाल हो और सही वक्त पर वह कार्य पूर्ण हो सके. जिसका लाभ जनता को मिले.

उन्होंने कहा कि ढकिया क्षेत्र निवासियों के लिए लिए उनके द्वारा केंद्र सरकार को 6.5 करोड़ का पेयजल प्रोजेक्ट भेजा है, जिस पर स्वीकृति मिलने के जल्द कार्य शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Dec 27, 2019, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details