उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने DM को मंच पर लगाई फटकार, प्रोटोकॉल का पढ़ाया पाठ - yashpal arya scolded DM

जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी नीरज खैरवाल के वक्त पर न पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री व विधायक ने प्रोटोकॉल का पाठ पढ़ाते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई.

dm-neeraj-khairwal
यशपाल आर्य

By

Published : Dec 1, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:13 PM IST

रुद्रपुर:जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में लेट से पहुंचना जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को महंगा पड़ गया. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई, साथ प्रोटोकॉल का भी पाठ पढ़ाया, जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

मंत्री यशपाल आर्य ने जिलाधिकारी को लगाई फटकार.

उत्तराखंड गठन के बाद गंगवार परिवार के चौथे अध्यक्ष के रूप में रेनू गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ली गयी. इस दौरान जिला पंचायत कार्यालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के तमाम विधायक मौजूद रहे. वहीं, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शपथ से पहले डीएम नीरज खैरवाल की जमकर क्लास भी लगाई.

पढ़ें-उत्तराखंड: बीजेपी ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा, 15 दिसम्बर तक चुना जाएगा प्रदेश अध्यक्ष

दरअसल, सरकारी समय के अनुसार कार्यक्रम 11 बजे से था. लेकिन कार्यक्रम 12 बजे तक शुरू हो पाया गया. जिले के तमाम जनप्रतिनिधि और कैबिनेट मंत्री मंच पर पहुंच गए लेकिन जिले के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल शपथ कराने के लिए थोड़ा लेट हो गए. फिर क्या था जनप्रतिनिधियों व मंत्री का पारा गर्म हो गया. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने डीएम के न पहुंचने को लेकर आपत्ति जताई. जिलाधिकारी को प्रोटोकाल का पाठ पढ़ाते हुए जमकर फटकार लगा दी.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details