रुद्रपुर:जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में लेट से पहुंचना जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को महंगा पड़ गया. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई, साथ प्रोटोकॉल का भी पाठ पढ़ाया, जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
उत्तराखंड गठन के बाद गंगवार परिवार के चौथे अध्यक्ष के रूप में रेनू गंगवार जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ली गयी. इस दौरान जिला पंचायत कार्यालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के तमाम विधायक मौजूद रहे. वहीं, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने शपथ से पहले डीएम नीरज खैरवाल की जमकर क्लास भी लगाई.