उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

मंत्री यशपाल आर्य ने ग्राम सभा खंबारी में करोड़ों की लागत से बन रहे राजा जगतदेव मल्टीपर्पज हॉल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए गुणवत्ता की भी जांच की.

Kashipur Latest News
काशीपुर न्यूज

By

Published : Nov 5, 2020, 9:32 PM IST

काशीपुर:बाजपुर में प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने ग्राम सभा खंबारी में करोड़ों की लागत से बन रहे राजा जगतदेव मल्टीपर्पज हॉल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए गुणवत्ता की भी जांच की. कार्य से संतुष्ट दिखे मंत्री ने जल्द ही कार्य को पूरा करने की बात कही. इसके बाद चीनी मिल गेस्ट हाउस में भी मंत्री आर्य ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

दरअसल, जनजाति बाहुल्य को ध्यान में रखते हुए ग्राम खंबारी में 1.85 करोड़ की लागत से राजा जगतदेव मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. प्रदेश के काबीना मंत्री यशपाल आर्य हॉल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने की हिदायत दी.

मंत्री के निर्देश पर ठेकेदार और अधिकारियों से हॉल को जल्द पूरा करने की बात कही. मंत्री ने कहा कि राजा जगतदेव जनजाति समाज के पूजनीय हैं. समाज की आस्था का सम्मान करते हुए इस हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके बाद समाज कल्याण मंत्री चीनी मिल अतिथिगृह पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

पढ़ें- मनमोहक नजारा: चांदी सी चमक उठी नीति घाटी, सीजन की पहली बर्फबारी

यशपाल आर्य ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने एवं योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का कार्य भी भाजपा के सैनिकों को करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details