काशीपुर:बाजपुर में प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने ग्राम सभा खंबारी में करोड़ों की लागत से बन रहे राजा जगतदेव मल्टीपर्पज हॉल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए गुणवत्ता की भी जांच की. कार्य से संतुष्ट दिखे मंत्री ने जल्द ही कार्य को पूरा करने की बात कही. इसके बाद चीनी मिल गेस्ट हाउस में भी मंत्री आर्य ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
दरअसल, जनजाति बाहुल्य को ध्यान में रखते हुए ग्राम खंबारी में 1.85 करोड़ की लागत से राजा जगतदेव मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. प्रदेश के काबीना मंत्री यशपाल आर्य हॉल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने की हिदायत दी.