उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने जनता को दी सौगात, विकास योजनाओं का शिलान्यास - महुआखेड़ा गंज में सड़क निर्माण

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने गुरुवार को बाजपुर विधानसभा का दौरा करते हुए लाखों रुपये की सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का बाजपुर दौरा.
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का बाजपुर दौरा.

By

Published : Feb 11, 2021, 9:47 PM IST

बाजपुरः उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य गुरुवार को बाजपुर विधानसभा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लाखों रुपये की सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया. क्षेत्र में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत किया.

इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री एवं बाजपुर विधायक यशपाल आर्य गुरुवार को महुआखेड़ा गंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को 4 लाख रुपये की लागत से मंदिर के सौन्दयीकरण कार्य, 3 लाख रुपये की लागत से श्मशान घाट की चाहरदीवारी के निर्माण कार्य और 4 लाख रुपये की लागत से एससी बस्ती में सार्वजनिक धर्मशाला निर्माण के कार्य का लोकार्पण किया.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का बाजपुर दौरा.

दिल्ली के लिए बस चलाने की मांग
महुआखेड़ा पहुंचे मंत्री ने लाखों रुपये की लागत से बनने वाली सड़क योजनाओं का भी शिलान्यास किया. उन्होंने इस दौरान जन समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही जनता की समस्याओं का समाधान किया. कैबिनेट मंत्री ने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की और उन्हें दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान क्षेत्र की जनता ने महुआखेड़ा गंज से मुरादाबाद होते हुए दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस चलाये जाने की कैबिनेट मंत्री से मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details