उत्तराखंड

uttarakhand

काशीपुर: कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने गरीब लोगों को बांटा राशन

By

Published : May 8, 2020, 7:51 PM IST

त्रिवेंद्र रावत सरकार में परिवहन मंत्री और बाजपुर से भाजपा विधायक यशपाल आर्य लॉकडाउन के कारण परेशान गरीब लोगों की मदद को सामने आए. इन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में गरीब लोगों को कच्चा राशन व मास्क बांटा.

Kashipur
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बांटा गरीब लोगों को राशन

काशीपुर: लॉकडाउन की इस परेशानी में गरीब लोगों की मदद को परिवहन मंत्री और बाजपुर से भाजपा विधायक यशपाल आर्य सामने आए. इन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में गरीब लोगों को कच्चा राशन व मास्क बांटा.

यशपाल आर्य ने बांटा गरीब लोगों को राशन

बता दें, बाजपुर विधानसभा के कुंडेश्वरी क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आज आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कच्चा राशन बांटा. इसके साथ ही साथ उन्होंने जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क का वितरण भी किया. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती साफ दिखाई दी.

पढ़े-देहरादून के शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा, जानिए वजह

वहीं, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि बाजपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी हरेंद्र सिंह लाडी तथा अन्य सहयोगियों की मदद से लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र के करीब 2000 आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लगातार पिछले तीन दिनों से कच्चे राशन का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बाजपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कच्चा और पक्का राशन उपलब्ध कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details