उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ना किसानों से मिले कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संवाद कार्यक्रम में सुनी समस्या - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रुद्रपुर में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया. साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना. मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गन्ना किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का हल निकाल दिया जाएगा.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Jul 12, 2022, 4:26 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गन्ना कृषक संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही जनपद के तमाम प्रगतिशील गन्ना किसानों को सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने गन्ना कृषक संवाद कार्यक्रम में शिरकत की और गन्ना किसानों की समस्याओं को भी सुना.

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रगतिशील गन्ना उत्पादकों को सम्मानित कर उनकी समस्याओं का हल निकालने का आश्वासन दिया गया. मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विभाग द्वारा प्रयास किया गया है. इससे आगे पॉलसी बनाने में मदद मिलती है.
पढ़ें-CM धामी नहीं तय कर पाए अपनी टीम, सलाहकार से लेकर PRO तक पर सस्पेंस बरकरार

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि गन्ना किसानों ने उन्हें जो समस्या बताई है, उसमें तीन प्रमुख बिंदु सामने आए हैं. पहला ब्रेक डाउन, दूसरा गन्ने का भुगतान और तीसरा अधिकारियों का रवैया. ये तीनों गन्ना किसानों की प्रमुख समस्या हैं. पिछले दो माह के भीतर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गन्ना किसानों का भुगतान किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details