काशीपुर: आज भारतीय जनता पार्टी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर काशीपुर में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की अनुपस्थिति में कैबिनेट मंत्री और सितारगंज विधानसभा सीट के विधायक सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान सौरभ बहुगुणा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के 8 साल सेवा के सुशासन के तथा गरीब कल्याण के पूरे हुए हैं. उसी के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतरी हैं. उन्हें हम लोगों तक पहुंचा सकें.
अग्निपथ के मुद्दे पर उन्होंने कहा उनके हिसाब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की जो पहल की है वह सराहनीय है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार 17 वर्षों से लेकर 23 साल तक के युवा को देश के सेना में नौकरी करने का मौका दे रही है. 4 साल पूरा होने के बाद 25% युवाओं को बदौलत ही किया जाएगा. 10 लाख में से ढाई लाख युवा सेना में स्थाई रूप से जुड़ जाएंगे.
पढे़ं-अग्निपथ योजना के विरोध में तपती सड़कों पर नंगे पांव चलेंगे हरदा, 70 साल वाले बनेंगे हमसफर