उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, मोदी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां - Cabinet minister Saurabh Bahuguna on Agneepath scheme

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गरीब कल्याण सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के बारे में भी खुलकर बात की.

Cabinet Minister Saurabh Bahuguna attended Garib Kalyan Sammelan in Kashipur
काशीपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा

By

Published : Jun 18, 2022, 10:33 PM IST

काशीपुर: आज भारतीय जनता पार्टी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर काशीपुर में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की अनुपस्थिति में कैबिनेट मंत्री और सितारगंज विधानसभा सीट के विधायक सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान सौरभ बहुगुणा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के 8 साल सेवा के सुशासन के तथा गरीब कल्याण के पूरे हुए हैं. उसी के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतरी हैं. उन्हें हम लोगों तक पहुंचा सकें.

अग्निपथ के मुद्दे पर उन्होंने कहा उनके हिसाब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की जो पहल की है वह सराहनीय है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार 17 वर्षों से लेकर 23 साल तक के युवा को देश के सेना में नौकरी करने का मौका दे रही है. 4 साल पूरा होने के बाद 25% युवाओं को बदौलत ही किया जाएगा. 10 लाख में से ढाई लाख युवा सेना में स्थाई रूप से जुड़ जाएंगे.

काशीपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा

पढे़ं-अग्निपथ योजना के विरोध में तपती सड़कों पर नंगे पांव चलेंगे हरदा, 70 साल वाले बनेंगे हमसफर

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के फायदे गिनाते हुए सौरभ बहुगुणा ने कहा एक 17 साल का युवा 1 साल में बीस लाख रुपये कमाएगा. बाद में 11 से 12 लाख रुपए सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे. रिटायर होने के बाद 23 साल का युवा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ में अपनी काबिलियत के हिसाब से ज्वाइन कर सकता है.

पढे़ं-हल्द्वानी: अग्निपथ योजना की 'आग' से झुलस ना जाए भविष्य, 400 प्रदर्शकारियों पर मुकदमा दर्ज

चारधाम यात्रा के दौरान खच्चरों की मौत के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के चंपावत चुनाव के दौरान चार धामयात्रा में खच्चरों की मौत की सूचना मिलते ही अगले दिन वह तुरंत रुद्रप्रयाग, केदारनाथ और सोनप्रयाग में मौके पर पहुंचे. उसके बाद वह गौरीकुंड पहुंचे. उन्होंने कहा वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ खच्चरों के मालिकों की भी कमियां पायीं गयीं. इस पर उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. जिनका कि प्रतिफल भी मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details