उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, लगाई फटकार - रुद्रपुर हिंदी समाचार

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में हो रही अवैध वसूली और PWD विभाग द्वारा धीमी गति से काम करने पर खासी नाराजगी जताई है.

rudrapur
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 20, 2021, 4:20 PM IST

रुद्रपुर: मंत्री सतपाल महाराज ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में हो रही अवैध वसूली को लेकर SSP को जमकर फटकाल लगाई. साथ ही PWD के काम में हीलाहवाली को लेकर अधिकारियों की भी क्लास लगाई.

मंत्री सतपाल महाराज ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से मोटी रकम ऐंठने पर कार्रवाई ना करने और ट्रक चालकों से हो रही अवैध वसूली को लेकर SSP को जमकर फटकार लगाई. साथ ही PWD द्वारा हो रहे कामों में देरी को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 11 जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

वहीं, PWD विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारी को धीमी गति से काम करने को लेकर जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि जब आपको पैसा मिल चुका है, तो काम में इतनी हीलाहवाली क्यों हो रही है. वहीं, कैबिनेट मंत्री ने PWD अधिकारी को सभी काम समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details