रुद्रपुरःआपदा एवं पर्यटन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक की. इससे पूर्व उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय से वर्चुअली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा भी लिया. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों की कोरोना काल में मरीजों से लाखों रुपये एठने वाले निजी अस्पतालों पर कार्यवाई ना होने पर फटकार लगाई.
बता दें कि ऊधम सिंह नगर जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इससे पहले उन्होंने वर्चुअल रूप से जिला कार्यालय से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है और आने वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास कार्य किए जाते रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की जो भी समस्या आ रही हैं, उसका समाधान किया जा रहा है.