खटीमा: खाद्य आपूर्ति विभाग राशन कार्डों में धांधली (Ration cards fraud) को रोकने के लिए युद्ब स्तर पर अभियान चला रहा है. इसी को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने प्रदेश भर के विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने 31 मई तक पात्र व्यक्ति को उनकी आजीविका के माध्यम से राशन कार्ड वितरित करने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही 1967 टोल फ्री नंबर भी प्रदेश में जारी किया गया है.
जिसके माध्यम से इस नंबर पर राशन कार्ड को लेकर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है. साथ ही प्रत्येक राशन की दुकान पर इस टोल फ्री नंबर के साथ पात्र और अपात्र व्यक्तियों की जानकारियों की सूची लगाई जाएगी. जिससे गरीब व्यक्ति का हक कोई मार न सके और पात्र व्यक्ति को राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध हो सके.
खाद्य विभाग की 'अपात्र को ना, पात्र को हां' (No to the ineligible, Yes to the eligible) की मुहिम के तहत कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने वर्चुअल समीक्षा बैठक (Cabinet Minister Rekha Arya held a virtual review meeting) की. बैठक में खाद्य मंत्री ने सभी डीएसओ को निर्देश दिया कि राशन की दुकानों में 1967 टोल फ्री नंबर और डीएसओ का नंबर चस्पा करवाया जाए.