उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कहा- विपक्षी पार्टियां फैला रहीं झूठ - काशीपुर न्यूज

नागरिक संशोधन कानून-2019 (सीएए) के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए बीजेपी घर-घर जाकर लोगों से बात कर रही है. इसके अलावा बीजेपी के बड़े नेता और मंत्री भी अलग-अलग शहरों में जाकर सीएए के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर है. इसके शनिवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत काशीपुर पहुंचे थे.

Harak Singh Rawat
हरक सिंह रावत

By

Published : Jan 4, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 5:35 PM IST

काशीपुर: बीजेपी के जमीनी कार्यकताओं से लेकर बडे़ नेता शहर-शहर जाकर नागरिकता संशोधन कानून-2019 (सीएए) के समर्थन में रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस क्रम में शनिवार को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर सीएए में बारे में पत्रकारों से बात की और लोगों को इस कानून के बारे में जागरूक किया.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

इस दौरान मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा विपक्षी पार्टियां सीएए को लेकर भ्रांतियों फैला रही हैं, जिसको दूर करने के लिए बीजेपी लोगों के बीच जा रही है. इसी के तहत बीजेपी ने देशभर में 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीन करोड़ परिवार के पास जाने के लक्ष्य है. ताकि विपक्ष के द्वारा फैलाये जा रहे इस झूठ का पर्दाफाश हो सके.

पढ़ें- उत्तराखंड: शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद, बड़े बदलाव की तैयारी में सरकार

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि सीएए से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हिंदू, जैन, ईसाई, बौद्ध और सिखों को नागरिकता दी जाएगी, जिनका वहां धार्मिक आधार पर उत्पीड़न हुआ है. यह भारतीय संविधान के तहत है. यह कानून आम लोगों के हित में है. सीएए किसी भी धर्म या पंथ के लोगों के विरोध में नहीं है. विपक्षी दलों भ्रामक प्रचार करके लोगों को बरगला रहे हैं. यह कानून देश के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने का काम भी करेगा. इस कानून से भारत के किसी भी नागरिक का अहित नहीं होगा.

Last Updated : Jan 4, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details