काशीपुर: बीजेपी के जमीनी कार्यकताओं से लेकर बडे़ नेता शहर-शहर जाकर नागरिकता संशोधन कानून-2019 (सीएए) के समर्थन में रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस क्रम में शनिवार को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर सीएए में बारे में पत्रकारों से बात की और लोगों को इस कानून के बारे में जागरूक किया.
इस दौरान मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा विपक्षी पार्टियां सीएए को लेकर भ्रांतियों फैला रही हैं, जिसको दूर करने के लिए बीजेपी लोगों के बीच जा रही है. इसी के तहत बीजेपी ने देशभर में 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीन करोड़ परिवार के पास जाने के लक्ष्य है. ताकि विपक्ष के द्वारा फैलाये जा रहे इस झूठ का पर्दाफाश हो सके.