उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कसे अधिकारियों के पेंच, कहा- आपसी तालमेल बनाकर समय से पूरा करें काम - गणेश जोशी ने कसे अधिकारियों के पेंच

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रपुर में जिला योजना और राज्य व केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध रूप से काम पूरा करने को कहा. काशीपुर और बाजपुर में क्षतिग्रस्त सड़कों व भवनों का पुनर्निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. उनका साफ कहना है कि सभी अधिकारी तालमेल बैठाकर काम करें. ताकि, सड़क खोदने की नौबत न आए.

Ganesh joshi held Meeting
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

By

Published : Jul 31, 2023, 10:08 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 10:55 PM IST

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कसे अधिकारियों के पेंच

रुद्रपुरःएक दिवसीय दौरे पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उधम सिंह नगर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ जिला योजना की बैठक में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ समय पर काम को पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही रुद्रपुर शहर में बहने वाली कल्याणी नदी का सर्वे कर अतिक्रमण मुक्त करने को भी कहा.

दरअसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उधम सिंह के शहादत दिवस के मौके पर मूर्ति पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों संग जिला योजना की बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक में सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जितनी भी योजनाएं चल रही है, उन्हें समय से पूरा किया जाए.

उन्होंने कहा कि जो भी बड़ी योजनाएं हैं, उन्हें राज्य योजना में शामिल करने के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा जाए. उन्होंने नलकूप विभाग को विकासखंड रुद्रपुर की सिसेया, गदरपुर की तिलपुरी, सितारगंज की गिधौर नलकूप निर्माण योजना को राज्य योजना में प्रस्तावित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा में PWD के कार्यालय में गरजे ग्रामीण, सड़क निर्माण की मांग को लेकर अधिकारियों को घेरा

काबिना मंत्री गणेश जोशी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी विशेषकर, जल संस्थान, पेयजल निगम, लोनिवि, शहरी एवं पंचायतीराज विभाग आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें. ताकि नई सड़कों को पाइप लाइन आदि डालने के लिए खोदने की नौबत न आए और सड़क निर्माण से पहले ही खुदाई से संबंधित काम संपन्न हो जाए.

वहीं, बैठक में अधूरी तैयारी से पहुंचे अधिकारियों को चेतावनी भी दी. इसके अलावा शहर के बीचों बीच बहने वाली कल्याणी नदी के किनारे हुए अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को खास निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कल्याणी नदी का सर्वे करा कर कार्रवाई की जाए. ताकि नदी का प्रवाह न रुके.

Last Updated : Jul 31, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details