उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री धन सिंह रावत ने ली अपने विभागों की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही अफसरों को चेताया कि डीएम के साथ हर सप्ताह बैठक कर प्रगति रिपोर्ट बताएं.

Dhan Singh Rawat took meeting
धन सिंह रावत ने ली बैठक

By

Published : Jun 7, 2022, 7:07 PM IST

रुद्रपुर: स्वास्थ्य चिकित्सा एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभागों के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई बिंदुओं में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

इस दौरान डॉ. धन सिंह रावत ने जनपद में चल रहे फर्जी हॉस्पिटल और फर्जी मेडिकल पर छापेमारी कर उन्हे बंद करने के निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से 2 साल के भीतर मेडिकल कॉलेज का काम पूरा करके शुरू करने की बात भी कही. साथ ही अफसरों को चेताया कि डीएम के साथ हर सप्ताह बैठक कर प्रगति रिपोर्ट बताएं.

धन सिंह रावत ने ली बैठक

ये भी पढ़ें:धन सिंह रावत को मिलेगा उत्तराखंड शौर्य सम्मान, 9 जून को उनके आवास पर होगा कार्यक्रम

बैठक में धन सिंह रावत ने जिले भर में संसाधनों की कमी की जानकारी ली और उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा 20 दिन के भीतर एएनएम, 50 दिन के भीतर नर्सों की नियुक्ति कर दी जाएगी. चिकित्सकों को अस्पताल से दवाएं 3 दिन की न देकर 7 दिन में देने की निर्देश दिए. ताकि मरीजों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े.

धन सिंह रावत ने सहकारिता विभाग की बैठक में सहकारी बैंक शाखाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा की घाटे में चल रहे जनपद के चार शाखाओं को शिफ्ट किया जाए. जनपद में पांच लाख खातों का टारगेट करना होगा. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा की अब विभाग जनपद में धान और गेहूं की खरीद नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details