उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री दूसरों को देते हैं 'दो गज की दूरी' का ज्ञान, खुद नहीं ले रहे नियम का संज्ञान

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने गुरुवार को काशीपुर के सरकारी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने और उनके साथ मौजूद किसी अधिकारी ने दो गज की दूरी का पालन नहीं किया. नेता और मंत्रियों की ये स्थिति तब है जब वे खुद जनता को 'दो गज की दूरी' का ज्ञान देते रहते हैं.

kashipur
'दो गज की दूरी' का ज्ञान भूले सरकार

By

Published : May 27, 2021, 3:51 PM IST

काशीपुर: सूबे के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल गुरुवार को काशीपुर पहुंचे. उन्होंने सरकारी अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री जी खुद 'दो गज की दूरी' का पाठ भूल गए, जिसके लिए वे हमेशा लोगों से अपील करते हैं.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कैबिनेट मंत्री चुफाल का हल्द्वानी से काशीपुर और जसपुर होते देहरादून जाने का कार्यक्रम तय था. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मंत्री चुफाल काशीपुर भी पहुंचे. सरकारी अस्पताल में कोविड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पढ़ें-माननीयों के लिए नहीं नियम-कानून! 'दो गज दूरी' का पाठ भूले सीएम साहब

इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने मंत्री को सभी जानकारी दीं और उन्हें स्थिति से अवगत कराया. मंत्री चुफाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाए. ये अलग बात है कि उन्होंने खुद दो गज की दूरी का पालन नहीं किया. इससे पहले बुधवार को भी ऋषिकेश से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी, जब प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने ऋषिकेश स्थिति आईडीपीएल में कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था. इस दौरान वे भी दो गज की दूरी का पालन करना भूल गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details