उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किच्छा चीनी मिल में पेराई सत्र का किया शुभारंभ

किच्छा चीनी मिल में आज से पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ हो गया है. कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने किच्छा चीनी मिल में विधिवत पूजा-पाठ के बाद इस पेराई सत्र की शुरुआत की है.

Cabinet Minister Bahuguna
Cabinet Minister Bahuguna

By

Published : Nov 20, 2022, 4:48 PM IST

रुद्रपुर:उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित चीनी मिल में साल 2022-23 पेराई सत्र का विधिवत पूजा पाठ के बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शुभारंभ किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गन्ना लेकर पहुंचे बैलगाड़ी चालकों को फूलमाला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक तिलक राज बेहड़ एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से चीनी मिल के कन्वेयर बेल्ट का बटन दबाकर मिल शुरू की.

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हमारी सरकार चीनी मिल एवं गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर काफी चिंतित हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो और चीनी मिलों की स्थिति में सुधार हो.

कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने किच्छा चीनी मिल पेराई सत्र का किया शुभारंभ.

पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस ने की जिला और महानगर इकाइयों के नए कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा

वहीं, किच्छा चीनी मिल पेराई सत्र के शुभारंभ के दौरान एक दूसरे के राजनीतिक धुर विरोधी किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं विधायक तिलक राज बेहड़ इस मौके पर गले मिलते नजर आए. दोनों ने इस दौरान खूब बातचीत भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details