रुद्रपुर: कृषि कानूनों के समर्थन करते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहा है. उन्होंने कहा कि इस बिल से किसानों को खुला बाजार मिला है.
गौर हो कि कृषि कानून को लेकर चौतरफा घिरी केंद्र सरकार ने इस मुसीबत से पार पाने के लिए बीजेपी शासित राज्यों में सीएम-मंत्रियों को काम पर लगाया है. इसी कड़ी में कृषि कानून का समर्थन करते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की हितैषी है. किसी भी दशा में किसानों का कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा और न ही इस कानून से किसी किसान को नुकसान है. उन्होंने कहा कि जो भी किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वो हमारे ही किसान हैं लेकिन इन सब के बीच कुछ मुट्ठी भर लोग किसानों को बरगला कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं.