बाजपुर: बुधवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे बदरपुर क्षेत्र के गांव केशव गढ़ पहुंचे. ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने एक अहम सौगात दी. कैबिनेट मंत्री ने गांव में 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास किया.
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि गांव केशव गढ़ की मुख्य सड़क प्रदेश गठन के बाद से खस्ताहाल बनी हुई है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से हॉटमिक्स सड़क का शिलान्यास किया गया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में विकास कार्य कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी. भाजपा ने साल 2017 में विकास के नाम पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. उसी चुनावी वादे को वो पूरा कर रहे हैं.