उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अरविंद पांडे ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित, धामी ने कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन

टनकपुर दौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले डॉक्टर, मेडिकल कर्मी, पर्यावरण मित्र और अन्य विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित किया. वहीं, खटीमा में विधायक पुष्कर सिंह धामी ने 50 बेड के कोविड वार्ड का उद्घाटन किया.

अरविंद पांडे ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित
अरविंद पांडे ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

By

Published : May 21, 2021, 7:57 PM IST

Updated : May 21, 2021, 9:38 PM IST

खटीमा: कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे आज टनकपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वे नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले डॉक्टर, मेडिकल कर्मी, पर्यावरण मित्र और अन्य विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भी दिया.

अरविंद पांडे ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि पूरे प्रदेश में लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों ने अपनी लगन और मेहनत से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया है. उनके जीवन को बचाने का काम किया है. इसके अलावा नगर पालिका सहित अन्य विभागों के कर्मचारी ने भी कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु अपने बेहतरीन प्रयास किए हैं.

ये भी पढ़ें:क्या है ब्लैक फंगस, कैसे मिलेगी दवाई और कौन करेगा इलाज, पढ़िए ये रिपोर्ट

वहीं, खटीमा स्थित नागरिक चिकित्सालय में संचालित 20 बेड के कोविड अस्पताल को आज उच्चीकृत कर 50 बेड की व्यवस्था की गई. स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने 50 बेड के कॉविड वार्ड का किया उद्घाटन. इस मौके पर विधायक ने 400 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट को भी उच्चीकृत कर 1000 एलपीएम करने की कही बात.

विधायक धामी ने कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन

विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि खटीमा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नागरिक अस्पताल में 20 बेड का कोविड वार्ड शुरू किया गया था. जिसे अब 50 बेड का कोविड अस्पताल बना दिया गया है. नागरिक अस्पताल में बन रहे 400 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट को भी उच्चीकृत कर उसे भी 1000 एलपीएम किया जा रहा है. भविष्य में खटीमा नागरिक अस्पताल को 100 बेड की क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा. वहीं, अस्पताल में वेंटिलेटर और आईसीयू के संचालित किए जाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं. ताकि खटीमा के लोगों को कोरोना महामारी में बेहतर इलाज मिल सके.

Last Updated : May 21, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details