गदरपुरः सोमवार को मुख्य मार्ग गदरपुर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलॉकिंग टायल्स और विद्युत पोल सहित 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. जिसकी लागत करीब 490.82 लाख है.
बता दें कि गदरपुर में कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलॉकिंग टायल्स, और विद्युत पोल के साथ ही 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया और नगर में हाईटेक शौचालय और 33केवी का पावर हाऊस बनाए जाने की भी घोषणा की.