गदरपुर: उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से दिनेशपुर में उत्तरायणी कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर पर्वतीय उत्थान मंच और हमारी पहल संस्था द्वारा दो दिवसीय बुरांश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर प्रसिद्ध लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी के गीतों द्वारा दर्शकों को उत्तराखंड की संस्कृति रूबरू करवाया गया.
दो दिवसीय बुरांश कार्यक्रम का आयोजन. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जिनका प्रभाती उत्तर मंच और हमारी पहल संस्था के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने स्टॉल भी लगाए और अपनी रचनात्मक दिखाते हुए रंगोली भी बनाई.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: देश का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां मिलती है राहु दोष से मुक्ति, बस करने होते हैं ये उपाय
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पर्वतीय उत्थान मंच और हमारी पहल संस्था को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुरांश उत्तराखंड का राज्य पुष्प है. वहीं, इस फूल का जूस पीने से स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है. ऐसे में 'बुरांश' फूल के नाम पर इस कार्यक्रम का आयोजन करके आयोजकों ने समाज को जोड़ने का काम किया है.
वहीं, आयोजकों ने कहा कि बच्चों में कई प्रतिभा छुपी रहती है. ऐसे में उनका प्रयास रहता है कि बच्चों को एक मंच प्रदान किया जाए. जिसके माध्यम से उनकी प्रतिभा निखर कर बाहर आए. साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में भी जानने को मिलता है.