उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ई-रिक्शा यूनियन की बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन - गदरपुर की खबरें

गदरपुर के दिनेशपुर में चल रहे ई-रिक्शा यूनियन की बैठक में कैबिनेट मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे पहुंचे. इस दौरान ई-रिक्शा चालकों ने मंत्री के सामने अपनी समस्या रखी. जिस पर अरविंद पांडे ने सभी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया.

gadarpur
ई-रिक्शा यूनियन की बैठक

By

Published : Nov 21, 2020, 8:40 PM IST

गदरपुर: विभिन्न समस्याओं को लेकर दिनेशपुर में ई-रिक्शा यूनियन ने नगर पंचायत चेयरमैन के घर पर बैठक की. ई-रिक्शा यूनियन की बैठक में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने ई-रिक्शा चालकों की समस्या सुनीं और इसके जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

ई-रिक्शा यूनियन की बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री.

दिनेशपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के घर पर ई-रिक्शा यूनियन के तमाम लोगों ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से मुलाकात की. इस दौरान ई-रिक्शा चालकों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. यूनियन के लोगों ने कहा कि मैजिक वाहन चलाने वाले ड्राइवर उनके साथ आए दिन मारपीट और बदतमीजी करते हैं. जिससे उनके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:नगर पालिका अध्यक्ष का धरना, अपर जिलाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि ज्यादातर टुकटुक चालक पूर्व में रिक्शा चलाते थे. हमने एक एक पैसे जोड़कर और ब्याज पर रुपए लेकर ई-रिक्शा खरीदा है, लेकिन मैजिक चालक हमारे साथ आए दिन मारपीट करते हैं. कैबिनेट मंत्री ने टुकटुक चालकों और मैजिक चालकों के बीच सामंजस्य बनाने और यूनियनों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details