उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूटी सवार पर गिरा पेड़ का हिस्सा, मौत - पीलीभीत मार्ग हादसा

खटीमा के पीलीभीत मार्ग पर सोमवार देर शाम एक स्कूटी पर पेड़ का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर मिलने के बाद से ही उसका पूरा परिवार सदमें में है.

By

Published : Feb 26, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Feb 26, 2019, 10:38 AM IST

उधम सिंह नगर: खटीमा के पीलीभीत मार्ग पर सोमवार देर शाम एक स्कूटी पर पेड़ का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घायल व्यक्ति को 108 की मदद से निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.

पेड़ का हिस्सा गिरने से एक की मौत


दरसअल, मृतक सुनील मित्तल रेता बजरी व्यवसायी था जो कि अपनी दुकान से घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक उसकी स्कूटी के उपर पेड़ का मोटा हिस्सा गिर गया. जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गया. जिसके बाद घायल सुनील को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी खटीमा पुलिस को दी. जिसेक बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इसकी सूचना मृतक के परिवार को भी दे दी गई है. सुनील की मौत की खबर मिलने के बाद से ही उसका पूरा परिवार सदमें में है.

Last Updated : Feb 26, 2019, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details