काशीपुर:रामनगर रोड स्थित एसआरएफ फैक्ट्री के समीप कॉलोनी में रहने वाले एक व्यापारी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें, काशीपुर में मुख्य बाजार में रहने वाले पुनीत अग्रवाल (55) काशीपुर में व्यवसाय करते हैं. पिछले 4 साल से रामनगर रोड स्थित एसआरएफ फैक्ट्री के पीछे शांति नगर कॉलोनी में गोदाम और आवास बनाकर रह रहे थे. उन्होंने आज कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का पता तब चला जब आज सुबह नौकर उन्हें कमरे में दूध देने गया. नौकर ने आसपास के लोगों को इस बारे में सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.