उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड रोडवेज बस को डंपर ने मारी टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल - काशीपुर में डंपर ने बस को मारी टक्कर

बस और डंपर की टक्कर में बस चालक ने डंपर चालक के खिलाफ काशीपुर पुलिस थाने में शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

काशीपुर
काशीपुर

By

Published : Feb 28, 2020, 5:28 PM IST

काशीपुर:कोतवाली क्षेत्र में टांडा-उज्जैन तिराहे के पास बीती देर रात पांच वाहनों की जोरदार भिड़त हो गई. इस हादसे में रोडवेज बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ सवारियों को मामूली रूप से चोट आई है. इस मामले में बस चालक ने डंपर चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस टीम ने बस चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घटनास्थल की तस्वीर.

रोडवेज बस चालक की तहरीर के मुताबिक, गुरुवार रात को करीब ढाई बजे टांडा-उज्जैन तिराहे से आगे एसडीएम आवास के पास हरिद्वार से हल्द्वानी जा रही रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस संख्या UK07DA2858 जाम लगने की वजह से धीरे-धीरे चल रही थी. तभी पीछे से तेज गति से जा रहे डंपर संख्या यूके18सीए7677 ने सवारियों से भरी रुद्रपुर डिपो की बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा अंदर चला गया और बस साइट में खड़ी डीसीएम में टकरा गई. इस हादसे में बस में मौजूद यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

पढ़ें-केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले डेंजर जोनों का होगा ट्रीटमेंट, जाम के झाम से मिलेगी निजात

पुलिस ने बस चालक की तहरीर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details