रुद्रपुर:जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट कोविड-19 के एसओपी की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. आलम ये है कि बस और ऑटो में सवारियों को भर-भरकर ले जाया जा रहा है. हालांकि, अधिकारी एसओपी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
कोविड-19 एसओपी की उड़ रही धज्जियां कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन का कितना पालन हो रहा है, इसकी बानगी उधम सिंह नगर जनपद में दिखाई दे रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जारी एसओपी की जनपद मुख्यालय में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऑटो हो या फिर यात्री बस कहीं भी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें:देहरादून में पलटन बाजार खुलते ही उमड़ी भीड़
आलम ये है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों में ठूस ठूस कर सवारी ले जाई जा रही हैं. कई बार पुलिस प्रशासन चालकों को जागरूक करते हैं, लेकिन चालक बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन समय-समय पर चेकिंग अभियान चला कर कार्रवाई भी कर रहा है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50% सवारी ले जाने की अनुमति दी गई है. जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि लोग जागरूक होने के बाद भी एसओपी का पालन नहीं कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए है.