उधम सिंह नगरः मंगलवार को गदरपुर के कालीनगर में गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की मानवीय क्षति नहीं हुई. जानकारी के अनुसार सड़क किनारे टीन शेड की बनी दुकानों में से एक दुकान में लीकेज होने के कारण गैस सिलेंडर फट गया. जिससे वहां से कुछ देर तक आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठती रहीं. घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. ग्राम प्रधान एवं स्थानीय लोगों ने बहुत कोशिश की. लेकिन सब बेकार रहा. बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने अग्निशमन वाहन को सूचित किया, लेकिन तब तक लगभग लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयानक थी कि लगभग आधे घंटे बाद काबू पाया जा सका.