रुद्रपुर: कनाडा में रह रहे एक परिवार के बंद पड़े घर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने लॉकर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर सहित विदेशी शराब की बोतलों पर हाथ साफ किया. मामले में पीड़ित के भांजे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बगवाड़ा स्थित बंद पड़े घर में चोरों ने धावा बोलकर अलमारी के लॉकर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर, विदेशी शराब की बोतलें और दो कम्बलों पर हाथ साफ कर दिया. मकान मालिक वर्तमान समय में कनाडा में रह रहा है. पुलिस को गुरमेल सिंह द्वारा सौंपी गयी तहरीर में कहा गया है कि उसके मामा गुरविंदर सिंह का बगवाड़ा में मकान है जो वर्तमान समय में कनाडा में रह रहें हैं. उनकी घर की साफ सफाई के लिए वह 10 दिनों में बगवाड़ा जाता रहता है.
पढ़ें-IIT रुड़की के क्वारंटाइन सेंटर में छात्र की मौत, RT-PCR रिपोर्ट थी नेगेटिव