रुद्रपुर: गोवा की तर्ज में जल्द ही प्रदेश में भी पर्यटक बुलेट सफारी का आनंद ले सकेंगे. दरअसल, कोरोना काल में लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत प्रदेश के 10 हजार बेरोजगारों को 75 फीसदी ऋण उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश के सहकारी बैंकों में बेरोजगार युवक मोटरसाइकिल टैक्सी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने और प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब गोवा की तर्ज पर जल्द ही सरकार बुलेट सफारी शुरू करने जा रही है. युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार बाइक और टैक्सी योजना का संचालन करने जा रही है. जनपद में भी लगभग तीन हजार प्रवासियों ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया गया है.
इन सभी को रोजगार से जोड़ने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोटरसाइकिल टैक्सी योजना से जोड़ने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए सहकारिता विभाग जल्द ही आवेदन लेने जा रहा है. जिसमें आवेदनकर्ता को सहकारिता विभाग मोटरसाइकिल के लिए 75% ऋण उपलब्ध कराएगा.