रुद्रपुर: एनडीपीएस एक्ट में जेल गए ढाबा मालिक के खिलाफ पुलिस का बुलडोजर चला(Bulldozer ran on smack smuggler dhaba) है. एनएच की जमीन पर अतिक्रमण(Encroachment on NH land) कर किए गए निर्माण को आज टीम धवस्त किया. बताया जा रहा है की ढाबा मालिक स्मैक तस्करी(Bulldozer ran on smack smuggler dhaba ) का काम किया करता था. एसओ ने बताया की आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी.
ढाबे की आड़ पर स्मैक की तस्करी करने वाले 20 हजार के इनामी आरोपी व ढाबा मालिक बलदेव सिंह उर्फ काले को 17 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जांच के दौरान पुलिस को ढाबे का कुछ हिस्सा एनएच की भूमि पर कब्जा कर बनाने की बात सामने आई. जिसके बाद आज पुलिस, एनएच के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. एनएच की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए हिस्से को ध्वस्त किया गया.
पढ़ें-Uttarakhand Corona: प्रदेश में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, केंद्र से मांगी तीन लाख प्रिकॉशन डोज
एसओ कमलेश भट्ट ने बताया 4 दिसंबर को सूचना मिली थी की कुछ लोग पुलभट्टा के पास खालसा ढाबे में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी की गई. मौके पर दो युवक रवि बिष्ट और भास्कर बजेठा को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में खालसा ढाबे के मालिक बलदेव सिंह उर्फ काले द्वारा ढाबे से स्मैक की तस्करी कराने की बात बताई. तब से आरोपी फरार चल रहा था. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. ढाबा संचालक के खिलाफ एसएसपी द्वारा 20 हजार का इनाम रखा गया. आरोपी को 17 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जांच के दौरान उक्त ढाबे का कुछ हिस्सा एनएच की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाने की बात सामने आई थी. जिसके बाद अधिकारियों से संपर्क कर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.
पढ़ें-केदार भंडारी मिसिंग केस: चार महीनों में बदले 3 जांच अधिकारी, इन्वेस्टिगेशन में उलझी पुलिस
दिनेशपुर में भी स्मैक तस्कर गिरफ्तार: वहीं, थाना दिनेशपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ के दौरान स्मैक की होम डिलीवरी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से स्मैक भी बरामद हुई. सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया अभियान के तहत थाना दिनेशपुर पुलिस द्वारा गदरपुर शिव मंदिर के पास चैकिंग अभियान चलाए हुई थी. तभी एक बुलेट सवार संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. शक होने पर रोकने और तलाशी लेने पर आरोपी जयपाल सिंह के पास 4.90 ग्राम स्मैक सहित इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह युवकों को स्मैक की होम डिलीवरी देता था. आरोपी पूर्व में भी 2 बार जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.