बाजपुर:धंसारा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. वहीं, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही कोतवाली में तहरीर भी दी है. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 6 नामजद समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जबकि, एक पक्ष के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
बता दें कि मयंक बीएड कॉलेज को लेकर अजय डबास और नीरज दीक्षित के बीच पंचायत चल रही थी. पंचायत में एक पक्ष की तरफ से कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का भाई अमर पांडे तो वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पंडित अविनाश शर्मा अपने साथियों के साथ मौजूद थे, जहां दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई.