खटीमा : उधम सिंह नगर जिले के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में बीती रात को छिनकी गांव में भाई द्वारा भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस हत्या आरोपी भाई की तलाश में जुट गयी है.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात दोनों भाइयों में आपस में किसी बात को लेकर काफी झगड़ा हो गया था. जिसके बाद पप्पू सिंह राणा ने अपने भाई भुवन राणा की धारदार हथियार से हत्या कर दी. कोतवाल संजय पाठक के अनुसार पुलिस ने मृतक घुम्मन राणा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं, हत्यारोपी पप्पू सिंह राणा की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.