काशीपुर: बहनोई ने संपत्ति हड़पने के लालच में अपने ही साले की हत्या की सुपारी दे दी. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा पंजाब पुलिस ने किया है. आरोपी बहनोई ने अपने साले की हत्या करवाने के लिए दो शूटरों को पंजाब भेजा था. वहीं, पीड़ित ससुर और साले ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
दरअसल, काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित मोहल्ला कविनगर निवासी अशोक कुमार ने अपनी बेटी की शादी साल 2016 में ओझान निवासी ट्रांसपोर्टर रवि चौहान से की थी, दोनों के अभी तक कोई भी संतान नहीं है. इसके बाद अशोक राठौर अपनी बेटी को घर बुला लाए थे. वहीं, अशोक कुमार का एक पुत्र पंजाब स्थित एक दवा फैक्ट्री में प्रोडक्शन विभाग में नौकरी करता है, जबकि एक पुत्र की मौत हो चुकी है.
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में अशोक राठौर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला भी किया था, जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे. वहीं, पंजाब में मोहाली के नाहर लेहली पुलिस चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह ने बीती 6 दिसंबर को चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ उनसे असलहा बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में शूटरों ने बताया कि आरोपी बहनोई रवि चौहान ने अपने ही साले की हत्या के लिए सुपारी दी है.