उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव आते ही फर्जी प्रमाण पत्रों का खेल शुरू, जल्दी के चक्कर में ठगे जा रहे प्रत्याशी - पंचायत चुनाव

चुनाव आते ही सरकारी दफ्तरों में एजेंट सक्रिय हो जाते हैं और झांसा देकर लोगों को ठगते हैं. ऐसा ही एक मामला बाजपुर तहसील में सामने आया है. यहां एक उम्मीदवार से एजेंट ने मोटी रकम लेकर उसे फर्जी जाति प्रमाण पत्र थमा दिया.

बाजपुर

By

Published : Sep 19, 2019, 2:24 PM IST

बाजपुर:प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही तहसीलों में एजेंटों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. पंचायत चुनाव के चलते एजेंट तहसील परिसर में बैठकर चांदी काट रहे हैं. जिसकी जानकारी अधिकारियों के पास होने के बाद भी कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही है. जिसके चलते क्षेत्र की जनता को अधिक पैसे देकर काम करवाना पड़ रहा है.

ताजा मामला बाजपुर तहसील का है, जहां रामपाल पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे. इस पर तहसील में मौजूद एक एजेंट ने 500 रुपये का काम जल्दी कराने के लिए 2000 रुपये मांग लिए. जिसके बाद रामपाल को फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाकर एजेंट ने दे दिया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद रामपाल ने मामले की जानकारी तहसीलदार को दी.

पंचायत चुनाव आते ही दलाल सक्रिय

पढ़ें- पशुओं को नहीं मिल पा रहा सही ढंग से इलाज, पशु पालन विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप

मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार ने प्रमाण पत्रों की जांच की. जांच में प्रमाणपत्र पर फर्जी हस्ताक्षर होना पाया गया. जिसके बाद तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details