रुद्रपुर: साल 2021 में आई आपदा में कल्याणी नदी में बना पुल (Rudrapur Kalyani River) बह गया था. अब पुल निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है. नगर निगम द्वारा पुल के लिए बजट पास कर दिया गया है. जिसके बाद नगर निगम (Rudrapur Municipal Corporation) के मेयर द्वारा मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और लोगों को जल्द पुल बनाने का आश्वासन दिया. पुल बनने से रविंद्र नगर और शिव नगर के लोगों को आवाजाही में आसानी होगी.
आपदा में बहे पुल के निर्माण की कवायद शुरू, रविंद्र नगर और शिव नगर के लोगों की आवाजाही होगी आसान - Rudrapur Kalyani River
कल्याणी नदी (Rudrapur Kalyani River) में बहे पुल को बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. मेयर रामपाल सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों संग मौके पर जाकर निरीक्षण किया. आपदा में बहे पुल की डीपीआर बना दी गई है. पुल बनने से रविंद्र नगर और शिव नगर के लोगों को आवाजाही में आसानी होगी.
एक साल पूर्व आपदा में बहे पुल को बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. मेयर रामपाल सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों संग मौके पर जाकर निरीक्षण किया. आपदा में बहे पुल की डीपीआर बना दी गई है. जल्द ही पुल निर्माण किया जाएगा. बता दें कि रविंद्रनगर को शिवनगर से जोड़ने वाला कल्याणी नदी पर बना पुल पिछली आपदा में बह गया था. एक साल बाद नगर निगम को पुल निर्माण की याद आने लगी है. नदी पर पुल बनाने की मांग पर सुनवाई नहीं होने पर लोगों ने आपस में चंदा करके कच्चा पुल बना दिया था.
जिसके बाद नगर निगम के मेयर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों (Rudrapur PWD Officer) के साथ पुल का निरीक्षण किया और लोगों को जल्द पुल का निर्माण करने का आश्वासन दिया. लोगों ने कच्चे पुल और नदी में जमा कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से निजात दिलाने की मांग की. मेयर ने कहा कि 24 मीटर लंबे पुल की डीपीआर बना दी गई है और इसी महीने पुल निर्माण का भूमि पूजन कर दिया जाएगा. जल्द ही पक्का पुल बन जायेगा. उन्होंने जल्द कल्याणी नदी में सफाई अभियान चलाने और लोगों से कल्याणी नदी में कूड़ा नहीं डालने की अपील भी की.