रुद्रपुर: मुरादाबाद के रहने वाले एक युवक के साथ शादी के नाम पर 60 हजार रुपए की ठगी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में आरोपी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बिचौलिया महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
एक जुलाई को पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की थी. जिसके बाद बिचौलिया महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अब पुलिस को आरोपी दुल्हन की तलाश थी. जिसे आज रुद्रपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया.
ठगी करने वाले गिरोह की दुल्हन गिरफ्तार पढ़ें-शाह ने किया पौधरोपण, बोले- सीएपीएफ देशभर में लगाएगी 1.37 करोड़ पौधे
दरअसल, गड्डवाला ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी के रहने वाले मनोज कुमार की लंबे समय से शादी नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद मनोज के परिजनों ने रुद्रपुर की रहने वाली एक महिला से बात की. महिला ने मनोज के परिजनों को 60 हजार रुपये में शादी करवाने की बात कही.
पढ़ें-पुलिस की 'ऑपरेशन उम्मीद' ने बचाई कई जिंदगियां, 150 घरों तक पहुंचाई 'संजीवनी'
लॉकडाउन के बाद महिला ने मनोज और उसके परिजनों को फोन कर शादी के लिए रुद्रपुर बुलाया. इस दौरान महिला ने परिजनों से 60 हजार रुपये भी ले लिए. जिसके बाद वह मनोज और उसके परिजनों को गुमराह करने लगी. परिजनों के दवाब बनाने पर महिला ने एक युवती को बुलाया. जैसे ही शादी की रश्में शुरू हुईं तो युवती बाइक पर सवार होकर फरार हो गई. जिसके बाद ये मामला कोतवाली पहुंचा था.