रुद्रपुर:किच्छा में लॉकडाउन के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति नें पुलभट्टा थाने में कथित यूपी पुलिस कर्मी, दुल्हन के पिता और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें दुल्हन पक्ष के लोगों पर दूल्हे को अगवा करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, पीड़ित ने दूल्हे को जबरन ले जाने और परिवार के लोगों के साथ अभद्रता भी की शिकायत की है.
बता दें कि जिले के पुलभट्टा थाने क्षेत्र के रहने वाले अबरार हुसैन ने सात अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें उसने कहा की उनके बेटे समीर सैफी की पांच अप्रैल को किच्छा से उत्तर प्रदेश के देवरनियां में बारात जानी थी. लेकिन, 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद निकाह टल गया. लेकिन, सात अप्रैल की रात कुछ लोग यूपी पुलिस की वर्दी में उनके घर पहुंचे. जिसमें दुल्हन के पिता अल्ताफ, भाई आबिद, दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल थे. उन्होंने उनके लड़के को जबरन यूपी ले जाने और शादी कराकर दोनों को वापस छोड़ने की बात कही. पुलिस के इस कदम से डरा परिवार ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी.