उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: लॉकडाउन में शादी बनी मुसीबत, दूल्हा-दुल्हन समेत 15 गिरफ्तार - काशीपुर कोरोना न्यूज़

लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी करवा रहे गुरुद्वारे के ग्रंथी व दूल्हा दुल्हन समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ सीआरपीसी और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

kashipur news
kashipur news

By

Published : Apr 2, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 10:00 AM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस का खतरा देश भर में तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार ने कुछ सख्त नियम बनाए हैं. जिसमें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे अहम है. कुछ लोग इस नियम का पालन कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला में काशीपुर में सामने आया. जहां एक गुरुद्वारे में लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी करवा रहे गुरुद्वारे के ग्रंथी व दूल्हा-दुल्हन समेत कई लोगों को आईटीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लॉकडाउन में शादी बनी मुसीबत.

दरअसल, काशीपुर के आईटीआई पुलिस को आज सूचना मिली थी कि अजीतपुर गांव स्थित गुरुद्वारे में ग्रंथी शादी करवा रहे हैं. इस दौरान गुरुद्वारे में लोगों की काफी भीड़ एकत्रित है. वर्तमान में जिले में धारा 144 लागू है.

पढ़े: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच रोज आठ से एक बजे तक खुलेंगे बैंक

सूचना पर आईटीआई थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने गुरुद्वारे के ग्रंथी जरनैल सिंह, दूल्हा, दुल्हन समेत 15 नजदीकी रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कई अन्य मौका पाकर फरार हो गए.

थानाध्यक्ष कुलदीप अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है. उधर शादी के उपरान्त थाने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन सहित सभी गिरफ्तार लोगों की अग्रिम कारवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details