खटीमा: लॉकडाउन के बीच सरकार ने ईंट-भट्ठों के संचालन को भी अनुमति दे दी है. उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में कई ईंट-भट्ठे हैं. इसी के साथ प्रशासन ने भी नई ईटों के निर्माण के लिए मिट्टी खनन की परमिशन देनी शुरू कर दी है. तराई क्षेत्र में ईंट-भट्ठों के संचालन से मजदूर वर्ग को काम मिलना शुरू हो जाएगा. कुछ लोगों को फिर रोजगार मिलने लगेगा.
लॉकडाउन थ्री में फिर से अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार काफी प्रयास कर रही है. यही कारण है कि छोटे-मोटे उघोग-धंधों को संचालन की अनुमति दी जा रही है. इसी में से हैं ईंट-भट्ठे. हालांकि ईंट-भट्ठों के संचालन से पहले मालिक को प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी.