गदरपुर: भारत में कोरोना महामारी ने गरीबों और बाहर से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों की कमर तोड़ कर रख दी है. ऐसे में इन मजदूरों को मजदूरी न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. उधर दूसरी ओर मजदूर भूख की मार झेल रहे हैं. ऐसे में गदरपुर के ईंट भट्टा एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी को सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन के द्वारा सौंपी गई ढाई लाख रुपए की धनराशि से गरीब और असहाय लोगों की मदद होगी.
बता दें कि भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में गरीब और असहाय लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. जिनकी मदद के लिए गदरपुर क्षेत्र का ईंट भट्ठा एसोसिएशन आगे आया है. संचालकों ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए जिलाधिकारी को ढाई लाख रुपए सौंपे