उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईंट भट्टा एसोसिएशन ने गरीबों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, जिलाधिकारी को सौंपे ढाई लाख रुपए - गदरपुर हिंदी समाचार

गदरपुर में ईंट भट्टा एसोसिएशन गरीब मजदूरों और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आया है. संचालकों ने जिलाधिकारी को ढाई लाख रुपए की धन राशि सौंपी. इस धनराशि से गरीबों की मदद होगी.

gadarpur corona help news
ईंट भट्टा एसोसिएशन ने गरीबों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

By

Published : Mar 28, 2020, 11:51 AM IST

गदरपुर: भारत में कोरोना महामारी ने गरीबों और बाहर से आने वाले दिहाड़ी मजदूरों की कमर तोड़ कर रख दी है. ऐसे में इन मजदूरों को मजदूरी न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. उधर दूसरी ओर मजदूर भूख की मार झेल रहे हैं. ऐसे में गदरपुर के ईंट भट्टा एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी को सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन के द्वारा सौंपी गई ढाई लाख रुपए की धनराशि से गरीब और असहाय लोगों की मदद होगी.

ईंट भट्टा एसोसिएशन ने गरीबों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

बता दें कि भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में गरीब और असहाय लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. जिनकी मदद के लिए गदरपुर क्षेत्र का ईंट भट्ठा एसोसिएशन आगे आया है. संचालकों ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए जिलाधिकारी को ढाई लाख रुपए सौंपे

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में समस्याओं से जूझ रहे छात्र-छात्राएं, सूर्यकांत धस्माना ने सरकार से की मदद की मांग

वहीं, युवा समाजिक कार्यकर्ता और ईंट भट्टा यूनियन के सचिव युसूफ अली ने बताया, कि क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्टा संचालकों की ओर से जिलाधिकारी को लगभग ढाई लाख रुपए की धनराशि सौंपी गई. इससे गरीब लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी. सचिव का कहना है कि इस आपात स्थिति में यदि किसी व्यक्ति को राशन या धन की आवश्यकता पड़ती है, तो वह स्वयं अपने स्तर से लोगों की सेवा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details