रुद्रपुर: कुमाऊं विश्वविद्यालय में 20 नवंबर यानी कल से अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है. तीन दिवसीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुमाऊं के सभी महाविद्यालय से खिलाड़ी भाग लेंगे. जिनका चयन कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम के लिए किया जाएगा. जिसके बाद विजयी टीम अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालय चैंपियनशिप में कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी.
कुमाऊं विश्वविद्यालय तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंधित तमाम महाविद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 10 वेट कैटेगिरी बनाई गई है. कुमाऊं में 42 महाविद्यालय हैं, ऐसे में उमीद जताई जा रही है कि अधिकांश महाविद्यालय अपनी टीमों को रुद्रपुर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए भेजेगी. आयोजकों के पास अब तक पिथौरागढ़ महाविद्यालय, एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी, महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी, रामनगर महाविद्यालय,अल्मोड़ा परिसर, डीएसबी नैनीताल,लोहाघाट महाविद्याल, खटीमा महाविद्याल, टनकपुर महाविद्यालय, काशीपुर महाविद्यालय और रानीखेत महाविद्यालयों द्वारा हामी भरी गई है.