काशीपुर:देश का नाम रोशन करने बाली बॉक्सिंग चैंपियन प्रियंका चौधरी अपनी शादी के चार महीने बाद रिंग में उतरेंगी. साथ ही ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने ही विभाग के बॉक्सरों से भिड़ेंगी. वहीं दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में 2 सितंबर से 5 सितंबर तक चैंपियनशिप का आयोजन होना है.
शादी के बाद फिर रिंग में उतरेगी देवभूमि की ये बेटी, दिखाएंगी अपने मुक्के का दम
सितंबर में होने जा रही ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रियंका चौधरी शादी के बाद एक बार फिर रिंग में उतरेंगी. बता दें, दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में 2 सितंबर से 5 सितंबर तक चैंपियनशिप का आयोजन होना है.
बॉक्सर प्रियंका चौधरी, Boxer Priyanka Choudhary (फाइल फोटो)
पढ़ें- PM आवास योजना के लिए सोसाइटी का गठन, इतने मकान किए आवंटित
बता दें, काशीपुर के आर्य नगर मोहल्ला निवासी बॉक्ससिंग चैंपियन प्रियंका चौधरी अब तक देश के लिए 24 से अधिक पदक हासिल कर चुकी हैं. प्रियंका ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए वे कड़ी मेहनत कर रही हैं. इस पर प्रियंका के पति संदीप लांबा, पिता पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, चाचा विजेंद्र चौधरी, भाई पुष्पेंद्र चौधरी ने खुशी जाहिर की है.