काशीपुर: लॉकडाउन के बीच अस्थियां भी 'कैद' में हैं. दरअसल, अपनों के अंतिम संस्कार के बाद लोग गंगा में अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार नहीं जा पा रहे हैं. मान्यता के मुताबिक, लोग अस्थियां घर भी नहीं ले जा सकते. ऐसे में वे अपनों की शमशान घाट के लॉकर में रखवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लगभग तीन दर्जन से अधिक अस्थि कलश श्मशान घाट के लॉकर में रखे हुए हैं.
दरअसल, घातक महामारी कोरोना के चलते प्रदेशभर में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से काशीपुर के श्मशान घाटों के अस्थिघर में करीब 45 अस्थि कलश रखे हुए हैं. मृतक के परिजनों को लॉकडाउन खुलने का इंतजार है, जिससे मृतक की अस्थियों को प्रवाहित कर सकें. वहीं, श्मशान घाट कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद अस्थियों के विसर्जन की अनुमति मिलते ही, इन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द कर दी जाएंगी.