उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर एयरपोर्ट होने जा रहा है हाईटेक, 20 लाख की लागत से बनेगा बम डिफ्यूज यार्ड

पंतनगर एयरपोर्ट में बम डिफ्यूज यार्ड को करीब 20 लाख रुपये से तैयार किया जाएगा. इस यार्ड के तहत 10×10×10 का एक गहरा गड्ढा भी बनाया जाएगा.

pantnagar airport

By

Published : Jul 19, 2019, 5:04 PM IST

रुद्रपुरःकुमाऊं मंडल के सबसे बडे एयरपोर्ट पंतनगर में बम डिफ्यूज यार्ड बनने जा रहा है. अत्याधुनिक तकनीक से इस यार्ड का निर्माण किया जाएगा. 20 लाख की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट को करीब 4 से पांच महीने का वक्त लगेगा. इसके लिए पंतनगर एयरपोर्ट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

पंतनगर एयरपोर्ट में बनेगा बम डिफ्यूज यार्ड.

पंतनगर एयरपोर्ट अब हाईटेक होने जा रहा है. इसी कड़ी में पंतनगर एयरपोर्ट में जल्द ही बम डिफ्यूज यार्ड बनाया जा रहा है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी भी कर ली गई है. एयर पोर्ट के अधिकारियों की मानें तो जल्द ही बम डिफ्यूज यार्ड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए प्रोजेक्ट की रूप रेखा तैयार करने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंःसीईओ ट्रांसफर: सीएम ने पलटा शिक्षा मंत्री का आदेश, आशारानी पैन्यूली ने फिर संभाला पद

इस प्रोजेक्ट को 20 लाख रुपये से तैयार किया जाएगा. अब तक इस तरह की सुविधा बड़े एयरपोर्ट में होती थी. यार्ड के बनने के बाद प्लेन और एयरपोर्ट पर बम की सूचना पर पंतनगर एयरपोर्ट आसानी से डिफ्यूज कर सकेगा. इस यार्ड के तहत 10×10×10 का एक गहरा गड्ढा भी बनाया जाएगा.

वहीं, एयरपोर्ट निदेशक एसके सिंह का कहना है कि पंतनगर एयरपोर्ट को बम डिफ्यूज सिस्टम से हाईटेक किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को अगले 4 से 5 महीने के भीतर तैयार किया जाएगा. साथ ही कहा कि अब तक इस विधि से बनने वाले बम डिफ्यूज यार्ड बड़े एयर पोर्ट में ही बने है. अब पंतनगर एयरपोर्ट में भी बड़े एयरपोर्ट की तर्ज में बम डिफ्यूज यार्ड बनाने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details