उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जुबिन नौटियाल ने खटीमा में CM धामी के लिए किया चुनाव प्रचार, गाने गाकर मांगा जनता से वोट - खटीमा में जुबिन नौटियाल का प्रचार

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने खटीमा में सीएम व भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार प्रसार किया. जुबिन नौटियाल ने गाना गाकर जनता से वोट मांगा है.

Khatima assembly elections
खटीमा विधानसभा चुनाव

By

Published : Feb 11, 2022, 9:52 PM IST

खटीमा/हल्द्वानी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के लिए वोट मांगने प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल शुक्रवार को खटीमा पहुंचे. चुनाव प्रचार के दौरान जुबिन नौटियाल ने न्यू बॉलीवुड गाने गाकर जनता से वोट मांगा.

चुनाव प्रचार के लिए अब मात्र कुछ घंटे ही शेष बचे हैं. इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां स्टार प्रचारकों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल खटीमा से भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के लिए जनता से समर्थन मांगने खटीमा पहुंचे.

जुबिन नौटियाल ने खटीमा में CM धामी के लिए किया चुनाव प्रचार.

खटीमा के रामलीला ग्राउंड में 3 घंटे देरी से पहुंचे जुबिन नौटियाल को सुनने के लिए हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ जुटी रही. जुबिन नौटियाल ने अपने फिल्मी गाने गाकर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगा. उन्होंने खटीमा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के लिए वोट देने की अपील भी की.

ये भी पढ़ेंः जनता के सामने गिड़गिड़ाते दिखे BJP प्रत्याशी, बोले- 'जूतों की माला पहनने को तैयार पर वोट दे दो'

आरपी सिंह ने किया जीत का दावाः हल्द्वानी में आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जोश भरा. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया को बताते हुए राज्य में भाजपा का एक तरफा माहौल बताया. आरपी सिंह ने कहा कि पांचों राज्य में बीजेपी का एक तरफा माहौल है और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी की नीतियों को देखते हुए बाकी पार्टियों के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. सबसे बड़ा परिवर्तन पंजाब में होने जा रहा है, जहां बीजेपी बड़े जनादेश के साथ सत्ता में वापसी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details