उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर के बाहर खड़ी बोलेरो लेकर हुआ था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - उत्तराखंड पुलिस

उधम सिंह नगर में सितारगंज पुलिस ने बोलेरो कार चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की कार को बरामद कर लिया है.

car thief arrested
पुलिस ने गिरफ्तार किया कार चोर.

By

Published : Apr 27, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 11:08 AM IST

उधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर में किच्छा रोड स्थित कठंगरी गांव में बोलेरो चोरी का सितारगंज पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बोलेरो UK06 AC 7632 को बरामद कर लिया है. साथ ही चोरी के आरोप में यूपी के बुलंदशहर निवासी हेमंत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

घर के बाहर खड़ी बोलेरो लेकर हुआ था फरार

आरोपी हेमंत शर्मा के खिलाफ सितारगंज कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें:दिनदहाड़े दुकान में चोरी, 6 हजार रुपये ले उड़े शातिर

किच्छा रोड स्थित कठंगरी गांव से सड़क किनारे खड़ी बहेड़ी निवासी मुजीब अहमद की बोलेरो को एक अज्ञात शख्स ने चोरी कर लिया था. जिसके बाद आज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी और आरोपी को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि कार चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसके बाद आज पुल भट्टा थाने के साथ संयुक्त अभियान के दौरान चोर को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी. साथ ही कार को भी बरामद कर लिया गया है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details